मनोज कुमार‚ समाचार संपादक

मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र में एक पंद्रह वर्षीय किशोर की गांव के बाहरी छोर पर स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गयी। किशोर की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार किठौर थाना क्षेत्र के जड़ौदा गाव के बाहरी छोर पर स्थित तालाब में एक प्लास्टिक का लौटा गिर गया। फैजान पुत्र शाहनवाज (15) का घर तालाब के सामने ही है। फैजान उस लौटे को निकालने के लिए तालाब में कूद गया। लेकिन हवा के बहाव से प्लास्टिक का लौटा तालाब के बीच मे पहुंच गया। फैजान भी उसके पीछे-पीछे तालाब के अंदर बीच मे पहुंच गया।

इस दौरान उसकी माँ सलमा फैजान को तालाब में ज्यादा अंदर जाने को मना करने लगी, लेकिन फैजान मां की बात अनसुनी करते हुए बीच मे पहुंच गया और अचानक से डूबने लगा। इस दौरान फैजान को डूबते देख उसकी माँ ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने उसको तालाब से निकाला। आनन-फानन में ग्रामीण बच्चे को लेकर प्राइवेट चिकित्सक के पास पहुंचे।

जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। बच्चे की अपने आंखों के सामने मरता देख फैजान की माँ बदहवास हो गयी है। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि फैजान के पिता शाहनवाज सऊदी अरब में ड्राइवरी करते है और अभी वहीं पर है। फैजान अपने 9 भाई बहन में सबसे बड़ा था।
