
बागपत: बागपत पुलिस ने पति की हत्या करने वाली पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि 23 सितंबर को सोनीपत के जितेंद्र की हत्या उसकी पत्नी पूजा ने डेढ़ लाख रुपए की सुपारी देकर कराई थी.
पुलिस ने बताया कि जितेंद्र अपनी पत्नी से संबंध नहीं रखता था. बल्कि उसके कई अन्य महिलाओं से भी अवैध संबंध थे. वह तांत्रिक क्रिया भी करता था. जिसके चलते उसके दोस्तों का भी घर पर आना जाना था. इसी दौरान पूजा के अवैध संबंध अपने ही पति के दोस्त रमेश से हो गए थे. पूजा के अनुसार उसका पति उसे छोड़कर दूसरी महिला से शादी करना चाह रहा था. इसलिए उसने रमेश से मिलकर अपने पति की हत्या करा दी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वही रमेश अभी फरार चल रहा है.
जितेंद्र तांत्रिक क्रियाएं करके महिलाओं से अवैध संबंध बनाता था
पूजा ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2011 में जितेंद्र के साथ हुई थी. शादी के वक्त जितेंद्र को बिल्डर बताया था. लेकिन बाद में पता चला कि वह तो फर्नीचर की दुकान करता है और तांत्रिक क्रियाएं भी करता है.
तांत्रिक क्रियाओं की आड़ में महिलाओं का यौन शोषण भी करता है. उसका पति उससे किसी भी तरह का संबंध नहीं रखता था और नौकरानी जैसा व्यवहार रखता था. गाली-गलौज करने के साथ उसके साथ मारपीट कर, छोड़ने की धमकी भी देता था. वह तांत्रिक क्रियाएं करता था और इसी की आड़ में महिलाओं से अवैध संबंध बनाता था.
इस तरह दिया गया हत्याकांड को अंजाम
पूजा ने 23 सितंबर की रात जितेंद्र के खाने में चार नींद की गोली मिला दी. जिसके बाद उसका पति जितेंद्र गहरी नींद में सो गया. इसके बाद उसने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया. उसी रात लगभग साढ़े 11 बजे उसने रमेश को फोन कर योजना के मुताबिक जितेंद्र की हत्या की बात कही. सुबह लगभग तीन बजे रमेश कार में अपने दो साथियों के साथ उसके घर पहुंच गया. लगभग साढ़े तीन बजे उसके सामने ही रमेश व उसके दोनों साथियों ने जितेंद्र की हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी.
घटना के बाद चारों ने जितेंद्र के शव को घर में खड़ी सियाज कार की डिग्गी में डाल लिया. सुबह लगभग चार बजे रमेश व उसके दोनों साथी कार को लेकर शव फेंकने के लिए चले गए और बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डौला गांव में कार को खड़ी कर फरार हो गए.
वारदात के दौरान बैड पर बिछी चादर व तकिया खून में सन गया. पूजा ने दोनों को घर के बाहर पड़े कूड़े पर फेंककर आग लगा दी. हत्या के बाद उसने रमेश समेत तीन आरोपियों को सुपारी के डेढ़ लाख रुपए दे दिए थे.
