
Ghaziabad News: बड़ी खबर UP के गाजियाबाद से है जहां जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार का शव यहां उनके आवास पर लटका मिला। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है। न्यायाधीश योगेश कुमार अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायालय कोर्ट नंबर 9 में तैनात थे। सूत्रों के अनुसार, उनका शव सरकारी आवास में पाया गया है।
विदित हो कि मेरठ के रहने वाले योगेश कुमार वास्तव में कोर्ट नंबर 9, गाजियाबाद में अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश के पद पर तैनात थे। वह सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित सरकारी आवास में रह रहे थे। योगेश कुमार को 17 मार्च, 2020 को गाजियाबाद जिला न्यायालय में नियुक्त किया गया था। उन्होंने यहां अपनी पहली पोस्टिंग पाई थी।
पुलिस को योगेश कुमार की फांसी की सूचना मिली जिसके बाद तत्तकाल उनको यशोदा अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ द्वितीय अवनीश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, आत्महत्या के कारण की जांच की जा रही है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।