गाजियाबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले बीजेपी विधायक के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि सिहानीगेट थानाक्षेत्र के पटेलनगर इलाके में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है.

सिर में मारी दो गोली
मृतक व्यक्ति के बारे में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मूल रूप से मुरादनगर थाना क्षेत्र के सारा गांव के रहने वाले नरेश त्यागी पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों में ठेकेदारी करते थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे वे लोहिया नगर स्थित पार्क में टहलने जा रहे थे। तभी स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
जान बचाने के लिए नरेश त्यागी ने भागने की कोशिश की। लेकिन पैर लड़खड़ाने से वे जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने उनके सिर में दो गोली मारी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। फॉरेंसिक टीम ने भी पड़ताल की है।
