
Meerut: थाना क्षेत्र के गांव तजपुरा वाले रास्ते पर बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े तीन बदमाशों को थाना पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस को शक होने पर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, तथा एक बदमाश ईख के खेत में फरार हो गया।
पुलिस ने जब दोनों बदमाशों की तलाशी ली तो दोनों के पास से एक एक तमंचा तथा चार खोके तथा सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हुए थे।
यह बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। इनके विरूद्ध पहले भी मुकदमे दर्ज है। थाना प्रभारी शिवदत्त सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार गौतम, उपनिरीक्षक अमर सिंह, उप निरीक्षक मदनपाल सिंह, कांस्टेबल राशिद खान, विकास कुमार क्षेत्र के गांव तजपुरा के मार्ग पर गश्त कर रहे थे। जैसे ही तजपुरा के पास बने गंदे नाले पर आए तो वहां पर तीन बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हुए थे। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया।लेकिन एक आरोपी एक एक के खेत में घुसकर भागने में कामयाब हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश प्रशांत उर्फ बाबूजी पुत्र सुबह सिंह निवासी ग्राम कुंदरा खुर्द थाना तहसील चांदपुर जिला बिजनौर तथा बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी हरीश उर्फ कालू पुत्र नैन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
उनके पास से दो तमंचे 315 बोर सात जिंदा कारतूस तथा चार खोके बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि फरार बदमाश बलबीर उर्फ़ बल्ली पुत्र चंद्रसेन निवासी कल्याण देव डिग्री कॉलेज के पास कस्बा व थाना हस्तिनापुर तलाश किया जा रहा है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि बदमाश बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हुए थे। यह शातिर किस्म के अपराधी है। पहले भी बहसूमा थाना पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
