मनोज कुमार, समाचार संपादक

Meerut: मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र में एक मकान पर छापामारी करते हुए 2 कुंटल भांग 35 किलो गांजा और 3 किलो चरस बरामद की है मौके से पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
जानकारी के अनुसार लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित एक घर में नशे की बड़ी खेप की एएसपी कैंट को सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 2 कुंतल भांग, 35 किलो गांजा, 3 किलो चरस बरामद की है।

इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो यह लोग नशे की पुड़िया बनाकर स्टूडेंट्स व जिले भर में सप्लाई किया करते हैं, पुलिस ने पेकिंग मेटीरियल वेट मशीन व अन्य समान भी बरामद किया है, इस काम मे मुख्य रुप से 5 लोग शामिल है जिनमें से रत्न राजकुमार और जुगल को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि राजू और सतेंद्र फरार है।
पुलिस की माने तो ये बड़ा गैंग हो सकता है जिनमे दैनिक दिहाड़ी पर भी लोग काम करते हैं, फिलहाल पुलिस अन्य लोगो की गिरफ्तारी में भी लगी है।
