
पूर्वांचल में मंगलवार को भी बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई। इससे तीन दिन पहले भी पूर्वांचल के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्जन लोगों की मौत हो गयी थी मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से गाजीपुर में पांंच सोनभद्र और बलिया में चार-चार, वाराणसी व जौनपुर में दो तथा चंदौली में एक की जान गई है।
गाजीपुर में सादात के मौधिया गांव निवासी आजाद राजभर (20), निजामपुर गांव में मनीषा यादव (18), सैदपुर के खांवपुर चितौरा गांव में भैरो सिंह यादव (48), दुल्लहपुर के जफरपुर गांव में प्रदीप राम (22) और करीमुद्दीनपुर के गोविंदपुर गांव में मंजीत राजभर (25) की मौत हो गई।
सोनभद्र जिले में जुगैल के गाय घाट गांव में तनगुड़ (50), घोरावल क्षेत्र के नौडिहा निवासी विकास (28), जांगर के देवेंद्र (25), पिडरिया गांव के नाथूराम पाल (60) की मौत हो गई।
बलिया में गड़वार कुरेजी बलुआ गांव में मंगरु (5) और निशू (4), उभाव के बाराडीह गांव निवासी किन्नू राजभर (28) और बैरिया के इब्राहिमाबाद नौबरार पंचायत में आशीष कुमार चौधरी (18) की मौत हो गई।
वाराणसी में कपसेठी क्षेत्र के लखनसेनपुर गांव में बिजली गिरने से गर्भवती महिला की मौत हो गई और उसकी सास झुलस गई। वहीं, रोहनिया क्षेत्र के बैरवन गांव में खेत में काम कर रहे महेश पटेल (28) की भी बिजली गिरने से मौत हो गई।
जौनपुर में बदलापुर के गिरधरपुर गांव निवासी दिनेश कुमार यादव (55), सिकरारा के सेमरी गांव निवासी पांडा प्रजापति (24) की मौत हो गई। चंदौली में सदर कोतवाली के जगदीश सराय हिनौता गांव में अर्जुन प्रसाद (15) की बिजली गिरने से मौत हो गयी।
