
अपने हाथों पर मेहंदी रचने से पहले ही बदायूं की रहने वाली सिमरन इस दुनिया को अलविदा कह गई। सिमरन का मंगेतर मनीष भी मथुरा जिले में हुए दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। आपको बता दे चार महीने पहले ही दोनों की सगाई हुई थी। वही 13 मई को सिमरन और मनीष शादी के बंधन में बंधने वाले थे। लेकिन उससे पहले शनिवार को राया क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दोनों की जान चली गई। वही इस हादसे में सिमरन के छोटे भाई और बहन की भी मौत हो गई है।

वही मनीष के पिता ने बताया कि दोनों शादी को लेकर काफी खुश थे। मनीष और सिमरन ने शादी को लेकर बड़े ही सपने संजोए थे। वही मनीष ससुराल वालों के साथ मेहंदीपुर बालाजी दर्शन को निकला था। लेकिन बालाजी पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। वही एक ही परिवार के तीन भाई-बहन के साथ सिमरन के मंगेतर की मौत ने दो परिवारों पर पहाड़ सा टूट गया है।वही हादसे में घायल प्रभाकर शर्मा और नीलम जिला अस्पताल में भर्ती हैं।वही दंपती को अभी तक चारों की मौत की जानकारी नहीं दी गई है।क्योंकि इसका कारण यह है कि उनकी हालत फिलहाल ठीक नहीं है।

वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओमनी वैन का चालक अमरपाल ने अपनी साइड बचाने के लिए कट मार दिया, जिससे कार का आधा हिस्सा ट्रक में घुस गया और कार में चालक अमरपाल के दोनों पैर फंस गए।

हादसे के बाद धीरे-धीरे कार भी आग पकड़ने लगी तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से मिट्टी पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। वही हादसे के बाद एंबुलेंस भी मौके पर तत्काल आ गई।वही सोनई, वृंदावन और राया से तीन एंबुलेंस भी एक साथ मौके पर पहुंच गईं। इस तरह समय से घायलों को उपचार मिल गया।
